Saturday, May 29, 2010

hum ko manki shakti dena

हम को मन की शक्त देना, मन विजय करे
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे

भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सके
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सके
जूठ से बचे रहे, सच का दम भरे
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे

मुश्किलें पड़े तो हम पे इतना करम कर
साथ दे तो धरम का, चले तो धरम कर
खुद पे हौसला रहे, बड़ी से ना डरे
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करे

No comments: